भक्त माता राजिम की प्रतिमा स्थापना पर उमड़े श्रद्धालु राजिम माता के सरल स्वभाव दे रही प्रेरणा: रोहित साहू पिपरछेड़ी में मूर्ति स्थापना पर जिला पंचायत सदस्य का किया शानदार स्वागत

  भक्त माता राजिम की प्रतिमा स्थापना पर उमड़े श्रद्धालु

 राजिम माता के सरल स्वभाव दे रही प्रेरणा: रोहित साहू

पिपरछेड़ी में मूर्ति स्थापना पर जिला पंचायत सदस्य का किया शानदार स्वागत


राजिम 19 जनवरी। शहर से लगे हुए गांव पीपरछेड़ी में राजिम भक्तिन माता की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर सुबह से ही त्यौहार जैसा माहौल बना रहा पिछले 3 दिनों से ग्रामवासी इनकी तैयारी में लगे हुए थे प्रतिदिन भजनों के तान पर लोग झूमते रहे। पंडित के द्वारा मंत्रोचार किया गया तथा प्रतिमा को स्थापित कर राजिम माता की जय कारा में पूरा गांव डूब गया। दोपहर 12:00 मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, ग्राम पंचायत सेम्हरतरा के सरपंच सुंदर साहू, जनपद सदस्य नीरा साहू, साहू समाज राजिम परीक्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश साहू जैसे ही पहुंचे ढोल नगाड़े बजते रहे तथा उनके स्वागत में फूल बिछा दिए गए। रोहित साहू को अपने बीच में पाकर ग्रामवासी गदगद हो गए। गांव में इस प्रकार का माहौल लोगों को श्रद्धा भक्ति के साथ ही अपने नेता के स्वागत में शानदार समारोह की चर्चा क्षेत्र में जमकर हो रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि की आसंदी से जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि राजिम माता के सरल स्वभाव लोगों को प्रेरणा दे रही है हमारे साहू समाज में दान की परंपरा को आगे बढ़ाने में भामाशाह, राजिम माता, कर्मा माता की चर्चा करें तो इनके किए हुए कार्यों को कहते कहते हम थक जाएंगे लेकिन बखान किया जाना मुश्किल है। माता के कार्य हमेशा उनके पुत्र पुत्रियों के लिए जीवनदान जैसे होते हैं। पीपरछेड़ी में मूर्ति का स्थापना महत्वपूर्ण विषय है निश्चित माता के प्रति लोगों की श्रद्धा स्पष्ट रूप से दिख रही है। हमें देश के नवनिर्माण में आगे बढ़ना है जिस तरह से राजिम माता के त्याग तपस्या से भगवान राजीवलोचन उपस्थित हुए।


 उसी तरह से हमें अच्छे कार्य कर समाज ही नहीं बल्कि देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का प्रयास करना है। समाज कोई छोटा या बड़ा नहीं होता बस सोच अच्छी होनी चाहिए सकारात्मक सोच जीवन को ऊंचाई में ले जाती है। इस मौके पर उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच सुंदर साहू ने कहा कि राजिम माता की मंदिर राजिम में है उसके बाद पिपरछेड़ी में स्थापना हुई है मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है आप सभी अतिथियों को पारकर हमारे ग्राम पंचायत सब का हृदय से अभिनंदन करती है। जनपद सदस्य नीरा साहू ने बेटियों को पढ़ लिख कर नाम कमाने तथा अच्छे कर्मों के बदौलत राजिम माता की तरह परिवार के भरण पोषण में हाथ बंटाने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि की आसंदी से परी क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए उनके साथ ही दानी राम साहू, कलीराम साहू, रुकमणी साहू, किसलाल साहू, अर्जुन साहू, उत्तम साहू, विष्णु साहू, मनसा साहू, संतु साहू, ईश्वर साहू, खम्मन साहू, मोती राम साहू, जनपद पंचायत के सभापति जगदीश साहू, मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष झाड़ू राम साहू, नंदू साहू, धन्नू राम साहू, विष्णु साहू, पुरुषोत्तम साहू, प्रकाश साहू,किशोर साहू, भवानी शंकर साहू, चोवाराम साहू, कृष्णा साहू, मनोहर साहू, मनराखन साहू, गणेश साहू, पवन साहू, संतोष साहू, बसंत साहू, देवानंद साहू, राजेंद्र साहू, उपसरपंच नीरा ध्रुव, कमल नारायण साहू, इंद्र कुमार साहू, रिखीराम साहू, अशोगीन साहू, सीमा साहू, चंपा साहू, रुक्मणी साहू, इंद्राणी साहू, श्यामा रात्रे पंच, समाज के अध्यक्ष अर्जुन साहू, सालिक साहू, होरी लाल साहू, पितांबर साहू इत्यादि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।