क्षमता बढ़ायें और आत्मविश्वास विकसित करें - पीएम मोदी

क्षमता बढ़ायें और आत्मविश्वास विकसित करें - पीएम मोदी
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली - आप सभी जीवन में आगे बढ़ने के लिये छोटी समस्याओं को हल करके शुरुआत करें , धीरे-धीरे क्षमता का निर्माण करें , क्षमता बढ़ायें और बड़ी समस्याओं को हल करने के लिये आत्मविश्वास विकसित करें।
                   उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को सुझाव देते हुये कही। मानसिक स्वास्थ्य और बच्चों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करते हुये प्रधानमंत्री ने इस समस्या को दूर करने और ऐसे मुद्दों से निपटने में परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई , जिनमें शतरंज खेलने के लाभ, कला और संस्कृति को करियर के रूप में लेना , अनुसंधान और नवाचार , आध्यात्मिकता आदि शामिल हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सभी पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किये और उनकी उपलब्धियों पर एक-एक करके चर्चा की , जिसके बाद पूरे समूह के साथ बातचीत की गई। उन्होंने अनौपचारिक माहौल में खुले दिल से बातचीत की। बच्चों ने प्रधानमंत्री से कई विषयों के बारे में अनेक प्रश्न पूछे और उनके सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर उनसे मार्गदर्शन मांगे। बताते चलें कि भारत सरकार छह श्रेणियों नवाचार, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला एवं संस्कृति और वीरता में बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करती रही है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक , एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया जाता है। इस वर्ष बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर से 11 बच्चों को पीएमआरबीपी-2023 के लिये चुना गया है। 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुरस्कार विजेताओं में 06 लड़के और 05 लड़कियां शामिल हैं।बाल पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं।