अमेठी गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाया गया


 सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष  कार्यक्रम में हुए शामिल

अतिथियों का गाजे-बाजे के साथ मराठा समाज ने किया आत्मीय स्वागत

सारंगढ़। जिला मुख्यालय के ग्राम अमेठी में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर भव्य जयंती समारोह आयोजित की गई ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण, श्रीमती सुनीता देवी चंद्रा, ब्लॉक अध्यक्ष उलखर, विष्णु चंद्रा महामंत्री, राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष, महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक, दिलीप शर्मा समाज के सभापति मानको राव मराठा,सुधीर राव ,मनोज राव,हलधर राव,मिथलेश राव,शशिकांत राव,शंभू राव, धनु राव विजय राव,जायशिंग राव,राजेंद्र राव,गौरी राव, की गरिमामय
 उपस्थिति में जयंती समारोह आयोजित हुई जहां सर्वप्रथम समाज ने अतिथियों का गाजे-बाजे के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए तत्पश्चात अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की तैल चित्र में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर मंगल कामना की उसके बाद समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विशिष्ट अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया और मराठी टोपी पहना कर अभिनंदन किए आगे कार्यक्रम को सर्वप्रथम अरुण मालाकार ने संबोधित किया और जयंती समारोह की बधाई देते हुए कहां की आपका समाज बहुत संगठित वह ऊर्जावान समाज है यह क्षेत्र मेरा जनपद सदस्य क्षेत्र है 
आप सब ने मुझे लगातार 2005 से जनप्रतिनिधि चुनते आए हैं मैं आप सबका बेटा हूं भाई हूं मेरे साथ साथ आप सब ने मेरी भाभी एवं मेरी पत्नी को भी आपके क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया मैं सदैव आप सबका आभारी रहूंगा आपका समाज संगठित समाज है आप सब छत्रपति शिवाजी के वंशज हैं आप सबके समाज के विकास एवं उत्थान के लिए हर संभव प्रयास हम करेंगे मंच पर विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े उपस्थित हैं जिसको आप सब ने विधायक चुना था और आगे भी कांग्रेस पार्टी और विधायक उतरी जांगड़े ऊपर आप सब को आशीर्वाद बनाना है आप सबको जयंती की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना इसी कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कार्यक्रम को संबोधित कर छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर समस्त समाज को गाजे-बाजे के साथ
 कार्यक्रम स्थल तक स्वागत के लिए हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि आप सब ने आज बहुत ही सुंदर तरीके से स्वागत अभिनंदन किए जो अविस्मरणीय हैं आप सब का आशीर्वाद सहयोग मुझे पहले भी मिला था और आगे भी मिलता रहे यही कामना करती हूं आप सबके सुख दुख मैं  हमेशा साथ खड़ी रहूंगी आप सब ने अपना एक-एक वोट देकर मुझे विधायक चुना था जिसके कारण आज सारंगढ़ जिला बना है आगे भी आप सब का आशीर्वाद मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं आप सबको महाराज छत्रपति शिवाजी की जयंती की बहुत-बहुत बधाई शुभकामना इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के भाई-बंधु युवा साथी पदाधिकारी एवं नारी शक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।