छत्तीसगढ़ी परंपरा को उजागर करने दूल्हा चले बैलगाड़ी से बारात

 छत्तीसगढ़ी परंपरा को उजागर करने दूल्हा चले बैलगाड़ी से बारात



  राजिम--  अंचल में इन दिनों शादी का सीजन जोरों से चल रहा है जिसमें दूल्हा दुल्हन अपने शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के आधुनिकता को अपनाकर लग्जरी शादी कर रहे हैं, ऐसी परिस्थिति में ग्राम देवरी निवासी नकुल साहू ने बरात जाने के लिए लग्जरी कार की व्यवस्था ना कर बैलगाड़ी में बैठकर बरात प्रस्थान किए जिसे रास्ते में आने जाने वाले लोग घर से निकलकर देखते रह गए।

हमारे संवाददाता से बात करते हुए दूल्हा नकुल साहू ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है जिससे मैं प्रभावित हूं और मैंने भी अपने शादी को यादगार बनाने के लिए बैलगाड़ी से बरात जाने का निर्णय लिया उक्त अवसर पर बैलगाड़ी के सारथी के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपेश साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे उन्होंने बताया छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी परंपरा को आगे बढ़ाने की जवाबदारी हम सब युवाओं की है इसी कड़ी में हम सब बैलगाड़ी में बरात प्रस्थान किए हैं।