पचपेड़ी में तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास सत्संग मेला में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत


सारंगढ़/कोसीर। ग्राम पंचपेड़ी में संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की तीन दिवसीय मेला का भव्य आयोजन किया गया जिसमें अंतिम दिवस सारंगढ़ विधायक  श्रीमती उत्तरी जांगड़े , श्रीमतीअनिका भारद्वाज जिला पंचायत सभापति,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,महेंद्र गुप्ता राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा समन्वयक ,मुकेश टंडन सरपंच प्रतिनिधी,रोहीत महिलानेजनपद सदस्य प्रतिनिधि,भूनेश्वर भारद्वाज,वीजेंद्र जाटवर,धनसाय लहरे,श्याम लाल जाटवर,संत घूरवा दास ने जैतखाम में  मत्था टेक आशीर्वाद लेकर समस्त ग्राम और क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की ओउसके बाद आयोजन समिति ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया
 तत्पश्चात कार्यक्रम को विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए उपस्थित श्रोता समाज को कहा आपके गांव में तीन दिवसीय बाबा गुरु घासीदास सत्संग मेला आयोजित की गई है जो खुशी की बात है हम सबको परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर समाज को आगे बढ़ाना है तब हमारा समाज आगे बढ़ेगा साथ ही अपने बाल बच्चे को पढ़ा-लिखा कर उच्च पदों पर भेजना है हमारा समाज हमेशा नशा पान में डूबा रहता है जिसे हम सब को त्यागने की जरूरत है बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग में चलकर हम सबको आगे बढ़ना है आप सबको औरगुरुघासीदास जयंती की बधाई आप सब का आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बना रहे यही कामना करती हूं साथ ही बाबा गुरु घासीदास आप सभी की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे इस अवसर पर आयोजन समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में ग्रामवासी,संत समाज  उपस्थित रहे। इस अवसर पर भव्य जनजागृति लोक कला मंच द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।