छिंद में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुंचकर सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने व्यासपीठ से लिया आशीर्वाद


 सारंगढ़/कोसीर।ग्राम छिंद में भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर अंतिम दिवस सारंगढ विधायक  श्रीमती उत्तरी जांगड़े ,गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि,उत्तरा भारती सरपंच,लैलुन भारद्वाज क्रांतिकारी शिक्षक प्रांत अध्यक्ष ने पहुंचकर व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया और समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना की इस अवसर पर श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने  संबोधित करते हुए
 कहा कि आप सबके गांव में बहुत सुंदर श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की गई है भगवान राधा-कृष्ण आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से हम सबको आपके बीच पहुंचने सौभाग्य प्राप्त हुई है चूंकि यह राजनीति मंच नहीं है लेकिन आप सबको मैं दो शब्द कांग्रेस पार्टी व अपने बारे में कहना चाहूंगी प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सभी वर्ग खुशहाल हैं और लगातार विकास कार्य हो रहे हैं आप सबके वोट से मैं विधायक चुनी गई थी और सारंगढ़ जिला बन गया है जिसका लाभ आप सबको मिलेगा आगे भी आप सबका पूरा आशीर्वाद मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी स्थानीय जनप्रतिनिधि गण आयोजन परिवार उपस्थित रहे।