विधायक उत्तरी जांगड़े के प्रयास से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को मिली कन्या महाविद्यालय की सौगात


विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का जताया आभार

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़ को दी एक और बड़ी सौगात


सारंगढ़।नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को वर्तमान बजट सत्र में श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी के अथक प्रयास से कन्या महाविद्यालय की सौगात मिली है जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला अनुसूचितजाति,जनजाति ,
पिछड़ा वर्ग बाहुल्य क्षेत्र है जहां उच्च शिक्षा के लिए सुविधाओं का अभाव लंबे समय से बना हुआ था लेकिन सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिला अस्तित्व में आने के बाद उच्च शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में विकास के द्वार खुले और जिले मैं विभिन्न विभागों के सुविधाओं के शुभारंभ की उम्मीद जगी इसी कड़ी में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के अथक प्रयास से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय की सौगात मिली है जिससे क्षेत्र की बेटियां आसानी से अपने नजदीक में उच्च शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ेंगे  बजट सत्र में मिली सौगातो में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला गठित कर जिले वासियों को पहले ही बहुत बड़ी सौगात दे चुके हैं उसके बाद लगातार जिला मुख्यालय में सभी विभागों का सुचारू संचालन एवं आम जनता को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने प्रदेश सरकार एवं क्षेत्र की विधायक लगातार सक्रिय हैं इस संदर्भ में श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने चर्चा करते हुए कहा कि हम सबके लिए सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला की सौगात के बाद लगातार सौगातें कि सिलसिला जारी है शासकीय कन्या महाविद्यालय एवं 100 बिस्तर अस्पताल की सौगात बजट सत्र में मिली है हमारे द्वारा डोंगरीपाली एवं कोसिर में महाविद्यालय की मांग रखी गई है सरकार उसे भी जल्द पूरा करेगी ऐसा हमें विश्वास है साथ ही में प्रेस के माध्यम से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल जी को हृदय से आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले को शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय की सौगात दी है अब हमारी बेटियां को उच्च शिक्षा के लिए दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ेंगे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में इसी तरह विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे मैं समस्त जिले वासियों से आह्वान करती हूं कि सभी का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी एवं मुझ पर बनी रहे आगे आप सब के मूलभूत सुविधाओं का सदैव प्रदेश सरकार से मैं अवगत कराती रहूंगी इसी कड़ी में सारंगढ़ के कांग्रेस संगठन के
पदाधिकारियों ने भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवम उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जी को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में कन्या महाविद्यालय की सौगात देने पर आभार प्रकट किया है।