गांजा परिवहन करते धरे गए अपराधी,बसना पुलिस की कार्यवाही

गांजा  परिवहन करते धरे गए अपराधी,बसना पुलिस की कार्यवाही


 महासमुंद - हमराह स्टाफ मय शासकीय वाहन के पेट्रोलिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों की चेकिेंग हेतु पलसापाली की ओर रवाना हुये थे कि पलसापाली बैरियर के पास कार वाहन क्रमांक CG 04 HB 2851 आया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिन्हें रोककर पुछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे एवं उनका हरकत संदिग्ध लगने से संदेह होने पर घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पुछने पर वाहन चालक ने अपना नाम राजेश लोधी पिता गैंदालाल लोधी उम्र 34 साल साकिन झामर पोस्ट नरसिंगपुर थाना ठैमी जिला नरसिंगपुर म0प्र0 तथा बगल सिट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नरेन्द्र ओझा पिता विरेन्द्र ओझा उम्र 30 साल साकिन नयागांव थाना वामरकला पोस्ट बिजरावन जिला शिवपुरी म0प्र0 का रहने वाला बताये जिनके गाडी अंदर से गांजा जैसी गंध आ रही थी जिसके संबंध में पुछताछ करने पर कार के पिछे डिग्गी में गांजा होना बताय जिनके कब्जे से 01. एक सफेद प्लास्टिक बोरी में भरी हुई मादक पदार्थ गांजा 25 किलो 100 ग्राम बोरी सहित कीमती 2,50,000 रूपये 02. कार क्रमांक CG 04 HB 2851 कीमती 1,00,000/- रूपये ,  03.  दो नग मोबाईल टच स्क्रीन कीमती 10000/- रूपये, 04. नगदी रकम 1200/- रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । अपराध क्रमांक 171/23 धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।  संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि रनसाय मिरी, आरक्षक नरेन्द्र प्रधान, आशीष नाग, उमेश साहू, विरेन्द्र साहू समस्त थाना  स्टाफ  का योगदान रहा ।