अभनपुर के कन्हेरा में त्रि-दिवसीय मानस ज्ञान यज्ञ पंडवानी फाग गीत एवं रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुवे परदेशी राम साहू

 अभनपुर के कन्हेरा में त्रि-दिवसीय मानस ज्ञान यज्ञ पंडवानी फाग गीत एवं रामधुनी कार्यक्रम में शामिल हुवे परदेशी राम साहू

परिवारिक व सामाजिक समस्याओं का संपूर्ण समाधान रामचरितमानस में निहित है….. परदेशी राम साहू



नवापारा राजिम-अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कन्हेरा में त्रि दिवसीय मानस ज्ञान यज्ञ पंडवानी फाग गीत एवं रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक दुर्गाअभनपुर के उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से आयोजित किया गया. जिसमें अंतिम दिवस पर अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री परदेशी राम साहू प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।इस अवसर पर जिला मंत्री श्री परदेशी राम साहू ने कहा रामचरितमानस का संपूर्ण अध्याय त्याग समर्पण और विश्वास का प्रतीक है, यहां रामायण के सभी पात्रों से ऐसा लगता है त्याग करने में कोई पीछे नहीं रहा.सभी भाइयों का एक दूसरे के प्रति त्याग और प्रेम आज्ञा अभिनव व अलौकिक है.उन्होंने आगे कहा परिवारिक व सामाजिक समस्याओं का संपूर्ण समाधान रामचरितमानस में निहित है।उन्होंने आयोजक समिति के सफल आयोजन वह उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी उपस्थित जनों को उनके बताये आदर्शों पर चलने का बात कही. कार्यक्रम में जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर मनीषा साहू, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भेख राम साहू, चुनुराम साहू, गुलाब साहू, सावत तारा, किशोर निषाद,रूपेश साहू, संचालक निरंजन साहू, सरपंच श्रीमती धनेश्वरी निषाद, उपसरपंच पवन साहू, खिलावन निषाद,डायमंड निषाद, सत्यम साहू, फागुनिषाद, रवि निषाद, दुष्यंत निषाद,राहुल साहू,भुनेश्वर साहू, परमानंद साहू, नंदकिशोर निषाद, तुलसी राम साहू, मालिक निषाद, गणेश निषाद,श्रीमती डागेश्वरी साहू, श्रीमती भगवन्तीन निषाद एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक व ग्राम वासी उपस्थित थे।