महासमुन्द पुलिस ने गुम बच्ची को मिलाया माता पिता से।

 महासमुन्द पुलिस ने गुम बच्ची को मिलाया माता पिता से



महासमुंद - दिनांक 11.01.2023 को प्रार्थी हीरालाल कामले पिता मधुकर कामडे सा. वार्ड नं. 01 शंकर नगर महासमुन्द ने थाना महासमुन्द में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की नाबालिक पुत्री कुमारी मानवी कामडे कि दिनांक 11.01.2023 के शाम करीब 04ः00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। जिसका आसपास में पता तलाश करने पर पता नही चलने पर थाना महासमुन्द गुम इसांन दर्ज कर नाबालिग लडकी को बहला फुसला कर भगा ले जाने की आशंका पर थाना महासमुन्द में अपराध/धारा 363 भादवि0 पंजीबध्द कर विवेचना पतासाजी में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह  के द्वारा उक्त सूचना को गंभीरता से लते हुये सायबर सेल एवं थाना महासमुन्द की पुलिस टीम के नाबालिक लडकी की पतासाजी करने हेतु निर्देशित किया। 

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसमें टीमों के द्वारा अलग-अलग कार्यो का नेतृत्व किया। सभी टीम को अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज के मदद से नाबालिक लडकी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया। टीम प्रभारियों को छोटी सी छोटी जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों तक पहुचने हेतु हरसंभव प्रसाय करने निर्देशित किया गया। 

टीम के द्वारा टीम को तैयार कर एक टीम महासमुंद के अलग अलग क्षेत्रों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तथा चैक चैराहों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया जिसमें बच्ची रेलवे स्टेशन महासमुन्द की ओर सायकल से जाते दिखी तथा सायकल स्टेशन के बाहर खडा हुआ मिला। जिसके आधार पर टीम को अलग अलग इलाकों में बच्ची का इश्तहार चस्पा किया गया। इसके अलावा दूसरी टीम को अपहर्ता के द्वारा महासमुंद रेलवे स्टेशन से रेलगाडी समता एक्सप्रेस से विशाखापत्तनम की ओर चले जाने की शंका के आधार पर महासमुंद से विशाखापत्तनम के मध्य स्थित समता एक्सप्रेस के समस्त ठहराव वाले रेलवे स्टेशन जैसे बागबाहरा, खरियार रोड, नुआपड़ा, हरिशंकर रोड, कांटाबांजी, टीटलागढ़, केसिंगा, मुनीगुड़ा, अंबाडोला, रायगड़ा, पार्वतीपुरम, विजियानगरम, विशाखापत्तनम के स्टेशन मास्टर, जीआरपी, आरपीएफ, स्थानीय पुलिस थानों तथा सी.डब्ल्यू.सी, चाइल्ड लाइन से मिलकर उनको इश्तहार की प्रति देकर एवं उन इलाकों में इश्तहार चस्पा कर पतासाजी करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा इन रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे को स्थानीय आरपीएफ पुलिस की सहयोग से चेक किया गया। इसके अतिरिक्त महासमुंद से विशाखापत्तनम के मध्य स्थित रेलवे स्टेशन के पार्किंग वालो, ऑटो वाले तथा आसपास स्थित होटल, ढाबा एवं लॉज वालो को अपरहिता की फोटो दिखाकर पतासाजी किया गया। पतासाजी के दौरान पता चला कि पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि नाबालिक बच्ची सी.डब्ल्यू.सी कुरनूल तेलागांना के पास है। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द, महोदय उक्त सूचना को संज्ञान में लेते हुये एक टीम को सी.डब्ल्यू.सी कुरनूल तेलागांना रवाना किया गया जहाॅ से नाबालिक बच्ची को सही सलामत दस्तायाब कर नाबालिक बच्ची को महासमुन्द के सी.डब्ल्यू.सी में प्रस्तुत किया गया तथा बच्ची के माता पिता को सुपुर्द किया गया।

दिनांक 31.03.2023 को बच्ची के माता पिता ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर दिया धन्यवाद।


 पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  बालिका के परिजनों से अपने कार्यालय में मुलाकात की गई तथा बालिका का कुशल क्षेम जाना गया तथा बालिका को उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भेंट किया गया।

यह सम्पूर्ण अभियान पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुन्द श्रीमती मंजूलता बाज, के निर्देशन मे थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक अशोक वैष्णव, सायबर सेल प्रभारी महासमुन्द उप निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, सउनि लाल बहादुर सिंह, प्रकाश नंद प्रआर. प्रकाश ठाकुर, मिनेश ध्रुव, हाबिद खान, चेतन सिन्हा, आनंद घृतलहरे, आर रवि यादव, अजय जागडे, सौरभ तोमर, विजय जांगडे, रिजवान खान, छत्रपाल सिन्हा, खेमराज दीवान, वेदप्रकाश कोमा के द्वारा की गई।