शहर में वाहन चोरों का आतंक , बीच बाजार अधिवक्ता का वाहन पार कर कोतवाली पुलिस को दी चुनौती...*

शहर में वाहन चोरों का आतंक , बीच बाजार अधिवक्ता का वाहन पार कर कोतवाली पुलिस को दी चुनौती...*
*ईतवारी बाजार में इंडियन गैस के पास वाहन खड़ी कर सब्जी खरीद रहे अधिवक्ता की मोटरसाइकिल हुई चोरी*

रायगढ़:-शहर में इन दिनों मोटरसाइकिल चोरों के हौसले बुलंद है, चोरी हुए गाड़ियों की अपेक्षा दस्तयाब किए गए वाहनों की संख्या बहुत कम है। वाहन चोरों का आतंक इस कदर हावी है कि बीच शहर चहल-पहल भीड़भाड़ वाले जगहों से भी मोटरसाइकिल वाहन चोरी हो रही है। इसी कड़ी में एक पखवाड़े पूर्व इतवारी बाजार से एक अधिवक्ता की मोटरसाइकिल चोरी हो गई है। पीड़ित अधिवक्ता ने अपनी शिकायत पर उल्लेख किया है कि मैं हेमलाल कुर्रे गोगा राइस मिल के पीछे, मिटठुमुडा रोड वार्ड क्रं. 36 रायगढ का निवासी हूं। अधिवक्ता का कार्य करता हूं। कि दिनांक 21/05/2023 को शाम में मेरी मो0सा0 हिरो होण्डा सुपर स्पलेंडर रंग लाल जिसका क्रं. CG-13 AD-7673 में सब्जी खरीदने ईतवारी बाजार गया था, उक्त मो0सा0 को इतवारी बाजार के इंडियन गैस के पास करीब 07:45 बजे शाम में लाक कर खडा किया था, थोडे समय बाद लगभग सब्जी खरीद कर आंधा घंटा बाद वापस मो0सा0 जहां खडा किया था वहां पहुचा तो वहां मो0सा0 नही था। आसपास तथा सभी सम्भावित स्थानों पर खोजबीन कर चुका हूं, पर मेरी मो0सा0 वाहन नही मिला है। मेरा उक्त मो0सा0 वाहन के सामने वाइजर में अधिवक्ता का मोनो चिपका तथा सामने नंबर प्लेट में Advocate ji लिखा है जिसका इंजन नं. JA05EGJ9G34559, चेचिस नं. MBLJAR031J9G14457 किमती 15,000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। घटना के संबंध में रिपोर्ट कर रहा हूं। कार्यवाही चाहता हूं।

बहरहाल बीच शहर चोरों ने वाहन पार कर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं वही पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379- IPC के तहत एफ आई आर दर्ज कर आगे की विवेचना जारी है। अब यह देखना लाजिमी होगा कि अज्ञात चोर के गिरेबान तक पुलिस के हाथ कब तक पहुंचेंगे।