सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े व अरुण मालाकार ने शांति बगिया नंदेली पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहादत को नमन किए

लक्ष्मी नारायण लहरे 

सारंगढ़ - बिलाईगढ़।जननायक माटी पुत्र शहीद स्वर्गीय नंद कुमार पटेल  एवं स्वर्गीय दिनेश पटेल  के पुण्यतिथि के अवसर पर आज शांति बगिया नंदेली पहुंच कर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,श्रीमती मंजू मालाकार जनपदअध्यक्ष,अरुण मालाकार,जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण ,विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे,अजय बंजारे,राजीव युवा मितान विधान सभा समन्वयक  महेंद्र गुप्ता,युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष राजकमल अग्रवाल,पार्षद श्रीमती सरिता गोपाल,हर्ष यादव,विधायक मिडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ने सर्वप्रथम स्वर्गीय नंद कुमार पटेल  एवं दिनेश पटेल के समाधि स्थल में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी शहादत को नमन किए ।
उल्लेखनीय हो की आज झीरम कांड की 10 वीं बरसी है जिसमें कांग्रेस के प्रथम पंक्ति  के नेता एवं  जवान शहीद  हुए थे आज पूरे प्रदेश में शहीद नेताओं सहित जवानों को सभी वर्ग श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक प्रकट कर रहे है इसी कड़ी में आज सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े भी पूरे कांग्रेसी परिवार के साथ उनके गृह निवास नंदेली पहुंची और सर्वप्रथम शांति बगिया में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर आशीर्वाद लिए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पल हम सबके लिए दुखद है झीरम कांड की घटना को याद करके ही मन विचलित हो जाती है 
नक्सलियों ने  कायरता पूर्ण हमारे नेताओं पर हमला कर नरसंहार किए थे जिसे कभी भुला नहीं जा सकता आज के दिन को शहीद के परिवार जन एवं हम सब उस घटना को सोच कर मन व्यथित हो उठता  है ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जो हमारे नेताओं के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।