अवैध शराब बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल

अवैध शराब बिक्री करने का आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बिलासपुर - मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध शराब बिक्री करने वाले पर निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
                         इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बिल्हा थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के करोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने हेतु निजात अभियान के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा , उप पुलिस अधीक्षक सी० डी० लहरे के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर थाना बिल्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर बिल्हा में अवैध शराब बिक्री करने वालो की धरपकड़ हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। गत दिवस मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पासीद में एक व्यक्ति अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है। जिस पर थाना बिल्हा पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी शंकर बंजारे पिता शेषनाथ बंजारे उम्र 23 वर्ष निवासी पासीद के कब्जे से 35 पाव देशी शराब 6.300 लीटर व 200 रुपये बिक्री रकम को जप्त किया गया। तथा आरोपी के विरूद्ध धारा - 34(2) , 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये बिल्हा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी देवेश सिह राठौर के नेतृत्व मे किया गया। जिसमें सउनि नोहरलाल साहू , धर्मेंद्र यादव , आरक्षक संतोष मरकाम , रंजित खलखो , मनीष सिंह , प्रकाश ठाकुर का विशेष योगदान रहा।