खोमन सिन्हा शिक्षक का प्रशंसनीय कार्य प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में चल रहा समर क्लास।


खोमन सिन्हा शिक्षक का प्रशंसनीय कार्य प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में चल रहा समर क्लास।   


 फिंगेश्वर-- प्राथमिक शाला सिर्री खुर्द में समर क्लास स2प्ताह चलाया जा रहा है जिसमें शिक्षक खोमन सिन्हा का योगदान महत्वपूर्ण है समर क्लास का उद्देश्य मुख्य रूप से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ कर रखना है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर शिक्षा की शैक्षणिक स्तर को सुधार करना है शिक्षक खोमन सिन्हा ने कहा कि समर क्लास का संचालन दिनांक 22 05 2023 दिन सोमवार से किया जा रहा है जिसकी सूचना ग्राम विकास समिति ग्राम पंचायत शाला प्रबंधन समिति विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिया गया है और सभी की अनुमति लिया गया है समर क्लास में प्रतिदिन 40 50 बच्चे उपस्थित हो रहे हैं और उनको चित्रकारी मेहंदी रंगोली डांस आदि गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जा रही है समर क्लास में गांव के पालक सरपंच पूर्व सरपंच शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्यों की उपस्थिति रहती है पूर्व सरपंच विजय कंडरा ने कहा कि शिक्षक खोमन सिन्हा द्वारा समर क्लास का संचालन करना उनकी बच्चों के प्रति लगाव कर्तव्य परायणता को दर्शाता है शिक्षक का कार्य प्रशंसनीय सराहनीय है खोमन सिन्हा  जैसे शिक्षक का होना हमारे गांव और स्कूल के लिए गौरव की बात है शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेजराम साहू ने कहा कि हमारे शिक्षक खोमन सिन्हा  हमेशा हमारे गांव और स्कूल  के लिए निरंतर रचनात्मक कार्य करते रहते हैं और हमेशा स्कूल के प्रति निष्ठा अपनापन रखना इनका स्वभाव है सरपंच टिकेश  साहू ने कहा कि खोमन सिन्हा जैसे शिक्षक रहने से हमारे स्कूल के बच्चों को शिक्षा मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता नृत्य गायन खेल अनुशासन सभी पहलुओं पर विशेष मार्गदर्शन मिल रहा है खोमन सिन्हा शिक्षक होने के साथ-साथ 10 वर्ष संकुल समन्वयक 2 वर्ष से संकुल प्रभारी का भी कार्य कर चुके हैं और समाजिक संगठन की भी उनका कार्य अनुकरणीय है समर क्लास का संचालन जिस दिन से शिक्षक द्वारा किया जा रहा है उसी दिन से 40 से 50 बच्चे उपस्थित हो रहे हैं जिसमें खुशबू यामिनी सूर्यकांत सरस अर्चना प्रताप आदर्श दीपिका मोहन चितरानी प्राची वैशाली है साथ ही गांव के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित हो रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से शिक्षक खोमन सिन्हा प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव सरपंच टिकेश  साहू एसएमसी अध्यक्ष तेजराम साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा पेंटर नेमचंद साहू गणेश साहू देवेंद्र वर्मा पूर्णिमा सेन सरोज सोनी रीमन साहू तामेश्वरी अगेश्वरी साहू साहू मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद लीलाराम मतावले खोमन सिन्हा का विशेष योगदान है