ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत

ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत 
कोतमरा की टीम ने सोड़का की टीम को दी मात

सारंगढ़।ग्राम खम्हारडीह में ग्रामीण स्तरीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता काभव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर समापन में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि गनपतजांगड़े,विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि ,रोहित महिलाने जनपद सदस्य प्रतिनिधि,श्रीमती भगवती खेमलाल यादव सरपंच,कृष्णकांत कुर्रे सिरोली सरपंच,
पन्नालाल चंद्रा सचिव ,भीष्म देव मनहर की गरिमामय उपस्थिति में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ जहां आज का फाइनल मुकाबला कोतमरा एवं सोढ़का  के टीम के बीच खेला गया सोडका की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 78 रन बनाए जवाब में कोतमरा की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में मैच जीत दर्ज की तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि दोनों टीमों ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया 
इसी तरह आगे खेले और अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें आगे कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया और आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि बहुत देर से आप सब ने मैच प्रारंभ किया इतनी रात को आप के बीच महिला विधायक उपस्थित हैं लगातार विधायक जी दौरा कर रही हैं जिसको आप सब जान रहे हैं उनके भी छोटे-छोटे बाल बच्चे हैं तो आप सबको समझना है और भविष्य में कार्य करने वाले को दोबारा आशीर्वाद बनाना है आप सब के आशीर्वाद से विधायक उतरी जांगड़े 52 हजार वोट से जीती थी और आज सारंगढ़ जिला बना है हमने जो कहा वह किया है इसलिए आप सब का भी फर्ज बनता है कि दोबारा भूपेश बघेल जी की सरकार एवं श्रीमती उतरी जांगड़े को विधायक चुनकर भेजें मैं दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं इस अवसर पर आयोजन समिति एवं बड़ी संख्या में दर्शकगढ़ उपस्थित रहे।