जनदर्शन में की गई नायब तहसीलदार के आदेश की अवहेलना की शिकायत

 जनदर्शन में की गई नायब तहसीलदार के आदेश की अवहेलना की शिकायत


महासमुन्द : प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों से आये नागरिकों से कुल 68 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आवेदनों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग को समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में पिथौरा के किशोर पटेल ने वार्ड नम्बर 03 में स्थित तालाब सौंदर्यीकरण हेतु आवेदन दिया। 

इसी तरह ग्राम खट्टी के सोनिया कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, कतंगतराई के दशरथ राम ने नायब तहसीलदार के आदेश की अवहेलना की शिकायत की। वहीं बसना के दिगम्बर साव ने बेदखली की कार्यवाही करने, सेवैयाकला के प्रीतम दीवान ने बैंक खाते का सत्यापन करने आवेदन दिए। इसी तरह जनदर्शन में राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना के सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सम्बंधित विभाग को समय-सीमा के भीतर आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एस आलोक, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा, एसडीम उमेश साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।