श्री राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए विधायक उतरी जांगड़े एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जन

श्री राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए विधायक उतरी जांगड़े एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जन
ग्राम कुधरी में सार्वजनिक श्री राधा कृष्ण मंदिर सभी के सहयोग से कराया गया भव्य मंदिर निर्माण

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भव्य मेला हुई आयोजित 

सारंगढ़ ।के समीपस्थ ग्राम कुधरी में सार्वजनिक श्री राधा कृष्ण मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवम मेला आज आयोजित हुई इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उतरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण, विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े,राकेश पटेल ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शुभम वाजपेई,
ऐल्डरमैन बबलू बहीदार, पूर्व सरपंच अनिल साहू, पूर्व सरपंच लकेश्वर साहू,सरपंच थिरलाल साहू,श्रीमती सरिता सारथी सरपंच,उप सरपंच धरम साहू,प्रकाश साहू सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष छिंद,खगेश साहू उपसरपंच अमलीपाली,बरत राम साहू दादूलाल साहू श्रवण साहू, बलाराम साहू ने सर्वप्रथम मंदिर पहुंचकर भगवान श्री राधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर समस्त ग्राम व क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना की तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मंदिर का भ्रमण किया आगे इस अवसर पर आयोजित कीर्तन भजन में शामिल हुए जहां सर्वप्रथम अतिथियों का आयोजन समिति एवं ग्राम वासियों ने पुष्प हार से आत्मीय स्वागत किया
 तत्पश्चात कार्यक्रम को सर्वप्रथम श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक ने संबोधित किया और कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आप सब ग्राम वासियों द्वारा भगवान श्री राधा कृष्ण की भव्य मंदिर का निर्माण आप सब के द्वारा किया गया है जिसके प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हम सब शामिल हुए हैं भगवान राधा कृष्ण आप सब की मनोकामना अवश्य पूर्ण करेंगे आपका गांव ऐतिहासिक गांव हैं पूरे सारंगढ़ क्षेत्र में ऐतिहासिक मंदिर का निर्माण आप सब ने कराया है साथ ही 
आपके गांव में धार्मिक आयोजन हमेशा होते रहते हैं जिसमें हम सबको शामिल होने सौभाग्य मिलती है बहुत अच्छा लगता है भगवान राधा कृष्णा व राम कथा सुनने से  आपके बीच में कीर्तन मंडली आई है जो सुंदर प्रस्तुति देगी जैसे कि आप सबको पता है भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ की भांचा है माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की बेटी है राम भगवान को हम सब भाँचा मानते हैं इसलिए हमारे छत्तीसगढ़ में भांजा के पांव छूने की परंपरा है 
ऐसी परंपरा किसी भी राज्य में नहीं है इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ बना रहे हैं जहां जहां राम जी के पदचिन्ह पड़े हैं वहां वहां स्वागत गेट एवं झांकी बनाई जा रही है आज सारंगढ़ में जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता हुई है जिसमें दूर-दूर से भाग लेने प्रतिभागी पहुंचे थे उसके बाद संभाग से राज्य स्तर में सभी पहुंचेंगे अब सबको पता है हमारे मुख्यमंत्री जी बहुत अच्छा कार्यक्रम करा रहे हैं रायगढ़ में राज्य स्तरीय रामायण प्रतियोगिता रखी गई है इस मौके पर मैं समस्त ग्राम वासियों को बधाई देती हूं भगवान राधा कृष्ण एवं प्रभु श्री राम सभी की मनोकामना पूर्ण करें आप सबको सुख संपत्ति की प्राप्ति हो यह धार्मिक मंच नहीं है लेकिन इतना बड़ा मंच है मैं इस मंच से बताना चाहूंगी आप सबको कि हमने जो कहा सो किया है बहुत पुराना मांग सारंगढ़ जिला सौगात मिली है साथ-साथ 100 विस्तर अस्पताल,महिलामहाविद्याल की सौगात भी मैंने दिलाई है आप लोगों के गांव से लगा हुआ है
 सारंगढ़ जिला लेकिन आप सबको नहीं लगता होगा 5 साल बाद आप सब को फायदा होगा यहां पर उपस्थित समस्त ग्रामवासियों एवं बाहर से आए सभी भक्तजन से मैं निवेदन करती हूं कि इतना बड़ा पुराना मांग सारंगढ़ जिला को सौगात मैंने दिलाई है इसलिए अब सबको पूरा पूरा आशीर्वाद मुझ पर बनाना है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के हाथ को मजबूत करना है इतनी बड़ी भव्य मंदिर आप सब ने बनाई हैं इसके लिए आयोजन समिति एवं समस्त ग्राम वासियों को मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूं धन्यवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन ग्रामवासी स्थानीय जनप्रतिनिधि गढ़ उपस्थित रहे।