Showing posts from July, 2023

खेलगढ़ियां मद में हूये भ्रष्टाचार की कार्यवाही के डी पी आई संचालक ने मांगी कलेक्टर से जांच रिपोर्ट तत्कालीन डीएमसी श्याम चंद्राकर पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही

बीजेपी में शामिल हो सकते हैं दहिदा, अंडोला और मल्दा(अ) के युवा वार्ग और बुजुर्ग

शिक्षक खोमन सिन्हा की पहल से हुआ प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में आई फ्लू का जांच

विकासखंड स्तरीय मितानिन स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में शामिल होंगे अमितेश शुक्ल

थाना फिंगेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही • नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल पीड़िता को बहला फुसलाकर करता रहा दुष्कर्म

गरियाबंद जिले से बड़ी खबर मैनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों के कीमती हीरो के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सीआरपीएफ अधिकारी बन किराना व्यवसाई से 92989 रूपए की ऑन लाइन ठगी जांच में जुटी इंदागांव पुलिस

नगर सहित अंचल में अय्याशी के अड्डों सहित होटल लॉज पर कार्रवाई की मांग सोशल मीडिया में जमकर विरोध नवापारा राजिम। गोबरा नवापारा सहित आसपास के अंचलों में स्थित होटल लॉज एवम् रेस्टोरेंट के आड़ में इन दिनों खुलेआम लड़के लड़कियों का ग्रुप बिना आधार कार्ड के अवैध कार्यों को अंजाम दे रहा हैं।नगर सहित अंचल के लाज एवं गेस्ट हाउस अय्याशी के अड्डे बन चुके है। अधिकांश बिगड़ैल युवा प्रेमी यहां आते हैं और अपनी हवस मिटाते हैं। नगर सहित अंचल के लाज एवं गेस्ट हाउस के आसपास रहने वाले इज्जतदार लोगों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जिन्होंने इसका विरोध भी किया है।लगभग दो वर्ष पूर्व रायपुर की स्पेशल पुलिस टीम एवं गोबरा नवापारा की पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगर के दो लाज पर छापा मार कार्यवाही की गई थी।दोनों जगहों से लगभग आधा दर्जन जोड़ी लडके लडकियो को संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। जिसमें महिलाओं/युवतियो को समझाइश देकर छोड़ते हुए युवकों के विरुद्ध आईपीसी की प्रतिबंधित धारा 151 के तहत मामूली कार्रवाई की गई थी। साथ ही लॉज होटल गेस्ट हाउस संचालकों के विरुद्ध भी आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई थी। बावजूद इसके उक्त संचालकों के हौसले बुलंद और वह आज भी इस तरह के काले अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। बताना जरूरी होगा कि पिछले वर्ष नगर से बाहर लोमश ऋषि आश्रम के समीप स्थित एक लॉज में 11वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को सहपाठी छात्र द्वारा बहला-फुसला कर ले गया था, और वहां उसके साथ संदिग्ध अवस्था में एमएमएस विडियो बना लिया था। उसी एमएमएस को आधार बनाकर छात्र द्वारा पीड़िता के पिता से 5 लाख की फिरौती मांग गई थी। पुलिस द्वारा मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए रायपुर सेंट्रल जेल भेजा गया था। वर्तमान में आरोपी जमानत पर बाहर हैं । जबकि लाज संचालक के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण उक्त लाज संचालक के साथ साथ अन्य लाज संचालकों के हौसले बढ़ गए हैं। नगर में स्तिथ लाजो और गेस्ट हाउस की प्रसिद्धि रायपुर,धमतरी, नगरी, भिलाई,दुर्ग, राजनांदगांव तक हैं।और यही कारण है कि नगर सहित अंचल के लाज एवं गेस्ट हाउस में इन दिनों बेखौफ अय्याशी चल रहा है। लेकिन जिम्मेदार विभाग के अफसर आंखें मूंदे कर बैठे हैं। शायद मामला आपसी सेटिंग में चल रहा है? इन्हीं विषयों को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के एक जागरूक नेता ने नगर के एक व्हाट्सएप ग्रुप में आम जनता सहित पालको को जागरूक करने के लिए एक वीडियो /संदेश भेजा था। जिसका नगर के अनेक लोगो ने समर्थन किया। नगर के लॉज होटल एवं कुछ होटलों में रेस्टोरेंट की आड़ में 500,1000 ,1500 रू. के हिसाब से कमरे उपलब्ध करवाए जाते हैं।जिसमें युवक-युवती आकर अपने हवस को मिटाने का काम करते हैं l। इन्ही व्यापार के आड़ में लॉज संचालक आज करोड़पति बन चुके हैं पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों सहित नव पदस्थ थाना प्रभारी से नवापारा नगर की जनता विनम्र अपील करती जाती है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेकर संदिग्ध लॉज होटल एवं रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई करते हुए लाज संचालकों के विरुद्ध पीटा एक्ट सहित विधि अनुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।

18 जुलाई को रायपुर में प्रदर्शन,छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला बैठक सम्पन्न

आज छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला गरियाबंद की आवश्यक बैठक 1: 00 बजे कलेक्ट्रेट मैदान गरियाबंद में होगी