विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 74 लाख के हाट बाजार सेड निर्माण का किया भूमि पूजन


केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को कर रही लूटने का काम– उत्तरी जांगड़े

कोसीर।सारंगढ़ जिला मुख्यालय के ग्राम कोसीर में आज 74 लाख की लागत से बनने वाली हाट बाजार सेड निर्माण का विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का श्रीगणेश किया उल्लेखनीय हो कि छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत हाट बाजार के बनने से सर्व सुविधा युक्त बाजार स्थल में आमजन को जरूरी सामग्री खरीदारी करने सुविधा मिलेगी इसी कड़ी में जगह जगह हाट बाजार सेड निर्माण किया जा रहा है आज  कोसीर में  बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनीता देवी चंद्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, लाभोराम लहरें सरपंच, विष्णु नारायण चन्द्रा महामंत्री, गनपत जांगड़े जनपद सदस्य विधायक प्रतिनिधि,वरिष्ठ कांग्रेसी परमानंद पटेल धजाराम पटेल,भगत बंजारे उप सरपंच तारनिशचंद्रा,नरेश चौहान जनपद सदस्य,राजेश रात्रे जनपद सदस्य प्रतिनिधि, श्याम पटेल विधायक प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति में अटल बाजार के पास भूमि पूजन संपन्न हुआ जहां विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक उतरी जांगड़े ने कुदाली चला कर भूमि पूजन किया तत्पश्चात डॉक्टर अंबेडकर चौक मैं आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई
 इस अवसर पर आयोजन परिवार ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया सर्वप्रथम कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि श्याम पटेल ने संबोधित किया और विधायक उतरी जांगड़े के विकास कार्यों को विस्तार से बतलाया सभी से विधायक के लिए दोबारा आशीर्वाद मांगा इसी कड़ी में जनपद सदस्य नरेश चौहान ने भी संबोधित किया और कहा कि सारंगढ़ विधायक दिन रात मेहनत कर अपने क्षेत्र के विकास में लगी हैं सभी के सुख दुख ने शामिल होने के साथ-साथ लगातार विकास कार्य कर रही हैं जो सड़के बहुत पहले बन जानी थी उसे किसी भी नेताओं ने ध्यान नहीं दिया लेकिन विधायक उत्तरी जांगड़े जब से बनी तब से सड़कों का जाल बिछ रहा है चाहे वह नाचनपाली का रोड हो या कपिसदा बरदुला मार्ग हो ,कोसीर से सारंगढ़ मार्ग इस तरह लगातार विधायक उतरी जांगड़े जी सड़कें बनाने काम कर रही हैं सारंगढ़ विधानसभा को दोबारा ऐसी विधायक कभी नहीं मिलेगा जिसे आप सबको समझना है और आगामी चुनाव में विधायक उतरी जांगड़े को दोबारा चुनना है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाना है।जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु नारायण चन्द्रा ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बतलाते हुए कहा कि आज कांग्रेस शासनकाल में किसान खुश है 2650 में धान खरीदी एवं प्रति एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी से किसानों के आय में वृद्धि हुई है जिसे भाजपा के लोग पचा नहीं पा रहे हैं और उनके पूर्व मंत्री किसानों के फसल उत्पादन पर सवाल उठाते हैं इससे साफ जाहिर है कि भाजपा किसान विरोधी पार्टी है हमारे सारंगढ़ विधानसभा को पहली बार ऐसी विधायक मिली है जो क्षेत्र में लगातार सक्रीय होकर विकास कार्य कर रही हैं। जिसके बारे में बखान करना इतने कम समय में संभव नहीं है ऐसे विधायक हम सबको दोबारा मिले और आप सब का आशीर्वाद बना रहे यही कामना करता हूं। आगे कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े ने भी संबोधित किया और कहा कि आपके गांव में 74 लाख की लागत से हाट बाजार सेड का निर्माण हो रहा है जो खुशी की बात है आपके गांव कोसीर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं यहां के साथियों ने मुझे ग्राम पंचायत में जितने भी कार्य हुए हैं उनके लिस्ट दी है जिसे मैं आप सबको पढ़कर सुना रहा हूं इस तरह हमने लगातार
 सारंगढ़ विधानसभा एवं आपके गांव कोसिर के लिए विकास कार्य किया है लेकिन भाजपा के लोग केवल ठगने का काम करते हैं गोमती साय बड़ी-बड़ी बात करती है मंचों में बोलती है कि सारंगढ़ विधायक ने कितने रोड बनवाए कितने पुल पुलिया बनाएं इस मंच से मैं बताना चाहूंगा कि उन्होंने सारंगढ़ में कितने विकास कार्य किए और कोसिर में क्या क्या कार्य दिया परसों हमने केडारभकुर्रा मार्ग का भूमि पूजन किया जो नवीनीकरण सड़क है जिसकी सभी लागत राशि राज्य सरकार वहन कर रही है उसी मार्ग को सांसद गोमती साय कल जाकर भूमि पूजन की है जो शर्म की बात है उन्हें विभागीय जानकारी लेनी चाहिए लेकिन भाजपा के लोग केवल और केवल लोगों को ठगने और भ्रमित करने का काम करते हैं ऐसे पार्टी की सरकार केंद्र में भी बैठी है। जिसे हम सबको उखाड़ फेंकना है तब जाकर सभी का विकास होगा आप सबके 102000 वोट से विधायक उत्तरी जांगड़े विधायक बनी थी तब जाकर आज जिला बना है आप सब का आशीर्वाद है और आगे भी रहे ऐसा मुझे पूरा विश्वास है आप सब क्षेत्र से नेता चुनकर भेजते हैं लेकिन वह पार्टी बदल लेते तो ऐसे नेताओं को सबक सीखना है तब जाकर आपके गांव आपके क्षेत्र का विकास होगा और आने वाले चुनाव में विधायक उतरी जांगड़े को भारी बहुमत से विजई बनाना है साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है अंत में कार्यक्रम को विधायक उतरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आप सबको बहुत-बहुत बधाई आपके गांव में बाजार हाट सेड निर्माण से आप सबको बाजार में खरीदारी करने सुविधा होगी अभी रोड में बाजार लगती है जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है बाजार स्थल स्थाई होने से आप सब को सुविधा होगी साथ ही आप सबको पता है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लगातार विकास कार्य कर रही हैं गांव गरीब किसान खुशहाल है चुनाव के पहले हम सब का नारा था किसानों का कर्ज माफ बिजली बिल हाफ कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है कोसीर में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं पूर्व के वक्ताओं ने सभी बातों को बताई भाजपा के लोग केवल ठगने का काम करते हैं मैं जब से विधायक बनी हूं तब से सारंगढ़ विधानसभा में लगातार सड़कें पुल पुलिया बन रही है 15 साल के भाजपा सरकार ने गड्ढा किया था उसे हम पाट रहे हैं भाजपा के नेता मंच से बड़े-बड़े बात करते हैं लेकिन उनकी कथनी और करनी में अंतर है केंद्र में बैठी मोदी सरकार लगातार मंहगाई  बढ़ाकर लोगों को लूटने का काम कर रही है जिसे आप सबको समझना है आज खाने के तेल से लेकर साबुन एवं दूध पनीर सभी में टैक्स लगाकर मोदी सरकार लूटने का काम कर रही है एवं रसोई गैस के दाम कांग्रेस शासन काल में 400 हुआ करती थी उस समय स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर उठाकर धरने में बैठ जाती थी आज 12 सौ पार है लेकिन वह कहीं दिखाई नहीं देती इस तरह महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है। चूंकि चुनाव में केवल 3 माह बचे हैं ऐसे में आप सबके बीच में दोबारा आशीर्वाद मांगने आई हूं पहले से ज्यादा मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाना है साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनानी है तब जाकर आपके गांव और क्षेत्र का लगातार विकास होगा आप सब के आशीर्वाद से मैं विधायक बनी थी और आज सारंगढ़ जिला बना है जहां कलेक्टर एसपी बैठ रहे हैं और आप सब को 15 किलोमीटर के अंदर में जिला के सभी काम हो रहे हैं साथ ही नए-नए स्कूल कॉलेज भी खुल रहे हैं जिसमें हमारे बाल बच्चे पढ़कर बड़े-बड़े पदों में जाएंगे जो खुशी की बात है आप सबको पुनः बधाई और शुभकामनाएं आप सब का आशीर्वाद मुझ पर बनी रहे यही कामना करती हूं कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सनत चन्द्रा ने किया अंत में लाभोराम लहरे सरपंच  ने आभार प्रकट करते हुए कोसीर  में विधायक द्वारा कराए गए कार्यों को विस्तार से बतलाया और दोबारा विधायक बनाने सभी से आह्वान किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी भगत बंजारे,पितांबर सुमन बलिराम सुमन,पूर्व सरपंच खिक राम बसंत सुमन, रामधन श्रीवास, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष फुल कुमार विश्वकर्मा,सचिव मनोज सुमन युवा नेता राजेश भारद्वाज,गुलशन लहरें कैलाश निराला,राजेंद्र राव किशन चन्द्रा,श्याम श्रीवास, नरेश बंजारे,लखन
लहरें,खुदेश्वर कुर्रे,संजय सोनी भरत श्रीवास,गब्बर नीलकमल कर्ष, केशव महिलाने,खलेद्र भारद्वाज मिथुन यादव,समीप बनज,सन्दीप बनज,भोला बर्मन, समस्त पंचगण एवं गणमान्य जन ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।