हृदय स्थल में आन बान शान से तिरंगा फहराया गया स्कूल के छात्र -छात्राओं की भारत माता की जयकारे गुंजे

 
0 विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ने फहराया तिरंगा ली सलामी 

लक्ष्मी नारायण लहरे 

कोसीर/ सारंगढ़ । 15 अगस्त को गांव के हृदय स्थल में सार्वजनिक 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । सुबह 09 बजे हृदय स्थल डॉ अम्बेडकर चौक में सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ने स्कूली छात्र -छात्राओं एवं गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थित में आन बान शान से तिरंगा फहराकर सलामी ली । इस कार्यक्रम में कोसीर गांव के स्कूलों की प्रभात फेरी हृदय स्थल पहुंची हुई थी ।हृदय स्थल भारत माता की जयकारे से गुंजायमान रहा । 
वही झंडा फहराने के बाद बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर सभी वर्ग और स्कूल के शिक्षकों गणमान्य लोगों ने पुष्प माला अर्पित कर जयकारे लागये । हृदय स्थल में सारंगढ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे ने  सम्बोधन करते हुए 
वीर शहीदों को याद करते हुए 15 अगस्त की बधाई दी जिला की सौगात मिली है वह हमारे लिए गर्व की बात कोसीर में विकास हुआ है और होता रहेगा कहते हुए पूरे सारंगढ़ वासी और गांव वासियों को 15 अगस्त की पुनः बधाई दिए । हृदय स्थल के कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगडे , कांग्रेस जिला महामंत्री विष्णु चन्द्रा ,श्याम पटेल ,गुलशन लहरे ,फूलकुमार विश्वकर्मा ,मनोज सुमन ,गांव के गणमान्य लोग गांव के सरपंच लाभो राम लहरे , शा उ मा विद्यालय के प्राचार्य एस पी भारती ,सरस्वती शिशु मंदिर से बेदराम रत्नाकर ,कन्या हाई स्कूल से श्रीमती सीमा मिंज , ज्ञानोदय विद्या मंदिर से हरिकिशन जायसवाल ,वैदिक विद्या मंदिर से  घनश्याम यादव ,साहिब कम्प्यूटर कॉलेज चंद्रभाग बंजारे ,कोसीर थाना से सहायक उप निरीक्षक नन्द राम साहू एवं स्टाप एवं स्कूली के सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे ।