जिले के मतदाता शपथ अभियान में शामिल होने लोगों में दिखा उत्साह और उमंग*


*युवाओं और बुजुर्गों में खुशियों से सराबोर रहा मतदान हस्ताक्षर अभियान* 

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 अगस्त 2023/जिले के नागरिकों के स्व-प्रेरणा से मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में सहभागिता करने से भारत निर्वाचन आयोग का मतदान का उद्देश्य पूरा होते नजर आ रहा है। बरमकेला विकासखंड में मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान में युवा-बुजुर्गों का हस्ताक्षर करने की होड़ उनकी उत्सुकता और खुशियों को उजागर करती है। ग्रामीण और शहरी मतदाता द्वारा अपने गली, मोहल्लों, मतदान केन्द्रों में स्वमेव पहुंचकर और कहीं बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के आव्हान पर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर सामूहिक मतदाता शपथ लिया गया।
कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों, पत्रकारगणों और सारबिला अकादमी सारंगढ़ के नये मतदाताओं के साथ मतदाता शपथ ली। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, एडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आशीष बनर्जी, आयुर्वेद अधिकारी पटेल, एसीईओ संजू पटेल, पत्रकार यशवंत ठाकुर, भरत अग्रवाल, ओंकार केशरवानी, राजेश कुमार यादव उपस्थित थे। 
इसी प्रकार जिले के सभी जनपद पंचायतों, नगर पंचायतों, स्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल के मतदान केन्द्रों, नगरपालिका सारंगढ़ सहित जिले के राजस्व, स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, विद्युत कंपनी, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण आदि विभागों के तहसील एवं एसडीएम, परियोजना, बीईओ, डीईओ, रेंज, जिला, एसडीओ आदि कार्यालयों में मतदाता शपथ का सामूहिक आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाताओं से मतदान शपथ का फार्म भी भरा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और निर्वाचन से जुड़े सभी रिटर्निंग अफसर आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।