सारंगढ़//पत्रकारों को मतदान के लिए दिलाई गई शपथ ,मतदाता जागरूकता के लिए पत्रकारों की भूमिका अहम

पत्रकारों को मतदान के लिए दिलाई गई शपथ ,मतदाता जागरूकता के लिए पत्रकारों की भूमिका अहम 
सारंगढ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत "कलमकारों की लेखनी से मतदान के लिए प्रेरणा" विषय पर प्रेस वार्ता के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष सारंगढ़ में कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने पत्रकारों को मतदाता शपथ दिलाई।वही कलेक्टर डॉ सिद्दकी और पत्रकारों के बीच मतदाता जागरूकता विषय पर लंबी वार्ता हुई ।चुनाव के पहले सत प्रतिशत मतदान के लिए आम लोगो को जागरूक करने के साथ साथ उन्हें मतदान के महत्व को कैसे समझाया जाए इस विषय को लेकर भी चर्चाएं हुई । प्रेस वार्ता में विशेष रूप से  वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल , यशवंत ठाकुर , लक्ष्मी नारायण लहरे ,किशोर मनहर , राहुल भारती , रामकिशोर दुबे , दीपक थवाईत,ओमकार केशरवानी ,श्याम कुमार पटेल ,गुलशन लहरे ,मिलन दास ,प्रशांत ,  योगेश कुर्रे ,सहायक संचालक जनसंपर्क टी एस सिन्हा ,सहायक सूचना अधिकारी देवराम यादव एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे