सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार


• सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगाने के नाम से ठगी करने वाले आरोपी को चंद घंटो में कोसीर पुलिस ने   गिरफ्तार कर 
 भेजा भेजा 

कोसीर । गिरफ्तार आरोपी दुर्गा प्रसाद चंद्रा पिता बाबू लाल चंद्रा उम्र 36 वर्ष  उलखर निवासी थाना सारंगढ को गिरफ्तार कर आखिर जेल भेजा गया ।कोसीर पुलिस ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आरोपी को चंद घण्टो में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।कोसीर थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम आमाकोनी के प्रार्थी खेमराज चंद्रा पिता नन्दू लाल चंद्रा उम्र 31 वर्ष ने जनवरी 2023 में ग्राम उलखर निवासी दुर्गा प्रसाद चन्द्रा पिता बाबू लाल चंद्रा प्रार्थी के घर आकर बोला मेरा उच्च लोगो से जान पहचान है, सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगवा दुंगा, इससे पहले भी कई लोगो को नौकरी लगवा चुका हूँ 12-15 लाख लगेगा बोल कर दुर्गा प्रसाद के बातो में आकर बैंक खाते एवं फोन पे के माध्यम से एडवांस 5,00,000/- रू० दे दिया था। नौकरी नही लगने पर रूपये को वापस मांगने पर आनाकानी कर फरार हो गया था। इस प्रकार आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम से ठगी किया किया गया था ।प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोसीर में दर्ज अपराध क० 146 / 2023 धारा 420 भादवि0 के मामले में आरोपी दुर्गा प्रसाद चंद्रा पिता बाबू लाल चंद्रा उम्र 36 वर्ष साकिन उलखर थाना सारंगढ को दिनांक 24.09. 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, प्रधान आरक्षक कुलधर मांझी, आरक्षक  मुनी अनंत, सुरेश बर्मन का विशेष योगदान रहा।