समीक्षा बैठक में एसपी ने दिये कई अतिआवश्यक निर्देश

समीक्षा बैठक में एसपी ने दिये कई अतिआवश्यक निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा - पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकी के प्रधान आरक्षक लेखक / मददगार आरक्षकों की बैठक आहुत की गई। बैठक के दौरान जिला बदर हेतु थाना / चौकी क्षेत्र के आदतन अपराधियों की सूची तैयार करने , शरीर संबंधी अपराध मे लगातार संलिप्त आरोपियों की सूची तैयार कर गुण्डा बदमाश की सूची में लाने हेतु प्रतिवेदन भेजने , सम्पत्ति संबंधी अपराध मे लगातार संलिप्त आरोपियों की सूची तैयार कर निगरानी बदमाश की सूची में  लाने हेतु प्रतिवेदन भेजने , थाना के अल्फा बेट रजिस्टर एवं अन्य समस्त रजिस्टरों का संधारण अच्छे से करने , प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में अधिक से अधिक बाउंड ओव्हर की कार्यवाही करने , चुनाव संबंधी शिकायतो का अलग से रजिस्टर संधारण कर प्रत्येक शिकायत का उल्लेख निराकरण सहित इंद्राज करने , आदर्श आचार संहिता के दौरान चुनाव संबंधी शिकायतों का निराकरण दो घंटे में करने , धारा 102 द.प्र.सं. के तहत जप्त एवं अन्य जप्ती सम्पत्ति को दैनिक डीएसआर. में जोड़कर भेजने हेतु निर्देश दिया गया।थाना/चौकी प्रभारियों की अनुपस्थिति में जानकारी प्राप्त करना एवं प्रेषित करने की महत्वपूर्ण भूमिका थाना के प्रधान आरक्षक लेखक एवं मददगार की होती है। विधानसभा चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाली समस्त जानकारी का जवाब तत्काल भेजने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया।इस बैठक में अनिल सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर। , एएसआई राजेंद्र सिंह क्षत्रीय रीडर - 1 उपस्थित रहे।