ट्रेलर वाहन से डीजल लूटने सहित खरीदने के चार आरोपी जेल दाखिल

ट्रेलर वाहन से डीजल लूटने सहित खरीदने के चार आरोपी जेल दाखिल 
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

जांजगीर चांपा -  रात्रि में ट्रेलर वाहन को रोककर चाकू दिखाकर डीजल लूट करने वाले तथा चोरी का डीजल खरीदने सहित चार आरोपियों को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। 
                      पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानका के अनुसार प्रार्थी पीमित कोर्राम पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 32 वर्ष बोडेमुडा थाना खडगंवा जिला मनेन्द्रगढ चिरमिरी का निवासी है , जो ड्राइवरी का काम करता करता है। ये रवि तिवरता जिला कोरबा वाले का ट्रेलर क्रमांक सी.जी. 10 बी.पी. 1301 को गत 21 सितंबर को दीपका कोयला खदान से कोयला लोड कराकर कन्हाईबंद नैला जांजगीर जाने के लिये निकला था। इस बीच हिंद कोलवासरी बिरगहनी थाना बलौदा के पास रात्रि करीबन बारह और एक बजे पहूंचा था कि वाहन ट्रेलर को कुंदन बघेल (भोंदु) विद्या (बुटनु) राजकुमार खांडे (छोटू) निवासी बिरगहनी एवं उसके अन्य सात - आठ साथी के द्वारा प्रार्थी को डरा धमका कर चाकू दिखाकर ट्रेलर को रोकवाकर ट्रेलर के डीजल टेंक से चार सौ लीटर डीजल लूटकर ले गया है। प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 339/23 धारा 392 , 294 , 506 , 34, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले साहिल पाटले निवासी बुचीहरदी बलौदा , राजकुमार खाण्डे निवासी बिरगहनी , लखन जांगडे निवासी कोरबी एवं आरोपी हीतेश लहरे निवासी कोसा थाना मुलमुला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम कथन गवाहों के समक्ष लिया गया जो दिनांक घटना समय को अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त ट्रेलर वाहन के डीजल टंकी के पाईप को काटकर कुल ग्यारह जरीकेन डिब्बा 35 लीटर क्षमता वाली में भरकर कुल 385 लीटर डीजल को लूटकर ले जाना एवं लखन जांगडे निवासी लपेटपारा कोरबी थाना बलौदा के पास 23,000 हजार रूपये में बिक्री करना तथा बिक्री की रकम पच्चीस -पच्चीस सौ रूपये आठ हिस्से में बांटना तथा ब्रेजा गाडी का अलग से 3,000 हजार रूपये मे हितेश लहरे को देना बताया। घटना में प्रयुक्त ब्रेजा कार , एक नग धारदार बडा लोहे का चाकू ,  नगदी रकम 3500 रूपये लूट किये हुये कुल जरीकेन जरिकेन डिब्बा 35 लीटर क्षमता वाली में भरकर कुल 385 लीटर डीजल कीमती 38,000 रूपये को खरीददार लखन जांगडे से विधिवत पृथक -पृथक मुताबिक मेमोरण्डम कथन चारो आरोपियों से जप्ती की कार्यवाही किया गया।  विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 120 बी , 395 भादवि एवं 25 , 27 आर्म्स एक्ट का जोडी गई। अपराध सदर सबूत पाये जाने से आरोपी साहिल पाटले , हीतेश लहरे , राजकुमार खाण्डे एवं लखन जांगडे को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वहीं अभी इस प्रकरण की विवेचना जारी है। इस  कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा , सउनि केशव प्रसाद साहू , प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार , केदार साहू , महिला प्रधान आरक्षक जीवन्ती कुजूर , आरक्षक संतोष रात्रे , हेमंत साहू , श्याम भूषण राठौर , जितेन्द्र कुर्रे , अमन राजपूत , युवराज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण -

साहिल पाटले पाटले उम्र 23 वर्ष ग्राम बुचीहरदी वार्ड क्र. 11 थाना बलौदा , हीतेश लहरे उम्र 20 वर्ष ग्राम कोसा थाना मुलमुला , राजकुमार खाण्डे उम्र 32 वर्ष ग्राम बिरगहनी थाना बलौदा एवं खरीददार लखन जांगडे उम्र 46 वर्ष निवासी लपेटापारा कोरबी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा।