विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में 94 करोड़ के जल शोधन प्लांट का किया भूमि पूजन


84 गांव में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल की होगी सप्लाई

28 हजार परिवार योजना से होंगे लाभान्वित 

पगडंडी रास्ते में मोटर साइकिल में सवार होकर भूमिपूजन में पहुँची विधायक

जल है तो कल है-उत्तरी जांगड़े

गोल्डी कुमार लहरे की रिपोर्ट 
कोसीर। कोसीर नजर में आज दोपहर 3:00 बजे श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने कोसीर में जल शोधन संयंत्र स्थापना की भूमि पूजन कर क्षेत्र वासियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। उल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ ब्लॉक में भूजल स्तर नीचे होने के कारण गर्मी के दिनों में पेयजल के समस्या लगातार बनी रहती है जिसे ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने पेयजल समस्या को दूर करने शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्र में वाटर फिल्टर प्लांट प्रोजेक्ट तैयार की और कोसीर में बिलासपुर संभाग का यह इकलौता जल शोधन संयंत्र होगा जो ग्रामीण इलाके में स्थापित किया जा रहा है जिसका आज विधिवत भूमि पूजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, विशिष्ट अतिथि श्रीमती बैजंती लहरे जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती सुनीता देवी चन्द्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,विष्णु नारायण चन्द्रा जिला कांग्रेस महामंत्री, लाभो राम लहरे सरपंच एवं समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य जन की उपस्थिति में संपन्न हुआ जहां कुदाली चलाकर विधायक उत्तरी जांगड़े ने कार्य का श्री गणेश किया कार्यक्रम को सर्वप्रथम सारंगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यपालन अभियंता कमल प्रसाद कंवर ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए
 बतलाया कि कोसीर में आज जल शोधन संयंत्र स्थापना की विधिवत पूजन किया गया । भद्रा- रिंवापार प्रोजेक्ट के तहत स्थापित होने वाली इस जल शोधन संयंत्र में 200 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी और मिरौनी बैराज से इंटकवेल के माध्यम से पानी कोसीर लाई जाएगी इस योजना से 84 गांव के 28 हजार परिवार लाभान्वित होंगे एक दिन में 100 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जाएगी जल शोधन संयंत्र की स्थापना  93 करोड़ 95 लाख 93 हजार में औऱ 5 एकड़ जमीन में होगी इस प्रोजेक्ट का काम कावेरी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा की जाएगी आज कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का मैं स्वागत अभिनंदन करता हूं आगे कार्यक्रम को सरपंच लाभोराम ने भी संबोधित किया और बताया कि लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी  विभाग द्वारा 1 वर्ष पूर्व इस जल शोधन संयंत्र के लिए सर्वे की जा रही थी तब मेरे द्वारा कोसीर में जमीन उपलब्ध होने की जानकारी दी गई उसके बाद विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने कोसीर को प्लांट स्थापना के लिए उचित बताया जिसका आज भूमि पूजन किया गया मैं समस्त क्षेत्र वासियों को बधाई और शुभकामना देता हूं साथ ही कार्यक्रम में पधारे विधायक जी को भी धन्यवाद ज्ञापित करता हूं इसी कड़ी में कार्यक्रम को श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संबोधित किया और कहा कि आज कोसीर में बहुत बड़े कार्य की भूमिपूजन संपन्न हुई जो खुशी के बात है आप सबको पता है कि वर्तमान में जो नल जल योजना संचालित होती है उससे पर्याप्त मात्रा में हम सबको शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाती 
और गर्मी के दिनों में समस्या बनी रहती है जल जीवन मिशन के अंतर्गत समूह नल जल प्रदाय योजना के तहत यह कार्य होने जा रही है जिससे हमारे क्षेत्र के 84 गांव में शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंचेगी और 28 हजार परिवार लाभान्वित होंगे जो खुशी की बात है आज हमारी छत्तीसगढ़ सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है जिसका उदाहरण आप सबके सामने हैं विभिन्न योजना लागू कर छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी वर्ग को लाभ पहुंचाने में जुटे हैं आप सब को पता है कि हमारी सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है जो लगातार विकास कार्य कर रही है मैं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी  एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को बधाई देना चाहती हूं उन्होंने हमारे क्षेत्र में इतनी बड़ी कार्य की स्वीकृति दी है धन्यवाद आभार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भगत बंजारे,गब्बर पंच, सनत चन्द्रा,लाल बहादुर चन्द्रा,राजेश रात्रे,गौरी चन्द्रा,लखन लहरे,देवेंद्र लहरे एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।