डीआईजी गर्ग ने अधिकारियों को दिये कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश

डीआईजी गर्ग ने अधिकारियों को दिये कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

रायगढ़ - उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा आज रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग ली गई। इसमें उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित करते हुये चुनावी तैयारी , बैंकों की सुरक्षा , सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल व विजुअल पुलिसिंग पर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
                                  इस वर्चुअल मीटिंग में डीआईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से चुनावी तैयारी के संबंध में जानकारी लिया गया तथा चुनाव कराने आने वाले अर्धसैनिक बलों के ठहरने , आवागमन इत्यादि के संबंध में चर्चा कर कर महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।डीआईजी गर्ग द्वारा शीघ्र आचार संहिता लागू होने की जानकारी देकर सभी को आचार संहिता का पालन करने व प्रभावी रूप से पालन करने कहा गया। उन्होंने अधिकारियों को फ्लांईग स्क्वॉड व एसएसटी की टीमों को अच्छे से ब्रीफ कर बॉर्डर चेक पोस्ट पर अवैध शराब व अन्य किसी अवांछित सामग्रियों की सघन जांच व कार्यवाही के निर्देश दिये। मीटिंग में उन्होंने जमीन संबंधी विवाद में अनिवार्य रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का निर्देश दिया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि में गश्त में लगे जवानों को ब्रीफ करें कि वे रात्रि में आने जाने वालों की सघन जांच करे। ट्रैफिक को लेकर उन्होंने निर्देशित किया कि अनावश्यक सड़क पर खड़े ट्रैकों व वाहनों पर कार्यवाही किया जावे। उन्होंने आने वाले समय में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होना बताकर उन्हें सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निगाह रखने एवं अनर्गल , भड़काऊ पोस्ट डालने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही का निर्देश दिया। बैंक सुरक्षा को लेकर उन्होंने निर्देशित किया कि प्रतिदिन बैंकों की चेकिंग की जानी चाहिये , किरायेदारों की नियमित जांच हो तथा जेल से रिहा होने वाले संपत्ति संबंधी अपराधों के आरोपियों की लिस्टिंग कर निगाह रखी जाये। अपराधों में कमी लाने विजुअल पुलिसिंग के साथ लघु व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक करे। डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने हेतु निर्देशित किया और कहा के जनता से सौद्र व्यवहार करें। वहीं  डीआईजी ने किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी। इस मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार समेत जिले के राजपत्रित अधिकारी , थाना/चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारीगण सम्मिलित हुये।