सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आठ आरोपियों पर हुई कार्यवाही

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत आठ आरोपियों पर हुई कार्यवाही
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जांजगीर चांपा - राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो से प्राप्त साइबर टिप लाइन की लाईन शिकायतों पर अपराध दर्ज कर फेसबुक व इस्ट्राग्राम के माध्यम से मोबाइल से बाल अश्लीलता से संबंधित बीडियो प्रसारित करने के आठ आरोपियों एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध सूचना प्रौधोगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत्  जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।
              पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार जिला पुलिस द्वारा महिलाओं /नाबालिक बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुये सायबर सेल में प्राप्त राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो जो कि चौबीस घंटे आनलाईन फेसबुक , इंस्ट्राग्राम में नजर बनायें रखने से जो लोग बाल अश्लीलता से संबंधित विडियों देखते तथा पोस्ट करते है उनके ऊपर कार्यवाही करने हेतु जहां पर व्यक्ति द्वारा सर्वर का उपयोग किया है से संबंधित सायबर सेल जिला पुलिस को सूचित करता है , जिसको सायबर पुलिस जांजगीर द्वारा गंभीरता से लेते हुयें आज जिले के थाना चाम्पा , जांजगीर , शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत कार्यावाही की गई। जिसमें थाना शिवरीनायण में आरोपी दिलीप लहरे , शुभम उर्फ शोभा विश्वकर्मा , मिनमोय मांझी , हरि कुमार , इन्द्रा कुमार देवांगन , चन्द्रकांत साहू , नंद किशोर राठौर , कामेन्द्र लहरे एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध धारा सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम 2000 की धारा 67 (बी) के तहत् अपराध दर्ज कर विधिवत् कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी , निरीक्षक मनीष सिंह परिहार , निरीक्षक अशोक वैष्णव , निरीक्षक अशोक द्विवेदी , उपनिरीक्षक पारस पटेल , मुकेश पाण्डेय , प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा , बलबीर सिंह , राजकुमार चन्द्रा , आरक्षक रोहित कहरा , आनन्द सिंह , सिदार सिंह पैकरा , चिरंजीव कमलेश , हरदीप साहू , गिरीश कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपीगण -

दिलीप लहरे उम्र 35 वर्ष निवासी डोंगिया पारा रहौद थाना शिवरीनारायण , शुभम उर्फ शोभा विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी तनौद थाना शिवरीनारायण , मिनमोय मांझी उम्र 25 वर्ष निवासी वर्तमान कोलकाता , हरि कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर , इन्द्रा कुमार देवांगन उम्र 21 वर्ष निवासी रानी रोड चाम्पा थाना चाम्पा , चन्द्रकांत साहू उम्र 31 वर्ष निवासी खोखसा थाना जांजगीर , नंद किशोर राठौर उम्र 25 वर्ष शारदा चौक जांजगीर , कामेन्द्र लहरे उम्र 26 वर्ष निवासी कुलीपोटा जांजगीर एवं प्रकरण में शामिल एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक।