*शा. श्यामाचरण महाविद्यालय में पूर्व छात्र-छात्राओं के एल्युमनी मीट का किया गया आयोजन*

शा. श्यामाचरण महाविद्यालय में पूर्व छात्र-छात्राओं के एल्युमनी मीट का किया गया आयोजन
 *कॉलेज के बीते दिनों की यादों ने किया गदगद*

शा पं श्यामाचरण शुक्ल महाविद्यालय धरसींवा में पूर्व छात्र-छात्राओं का एल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। जिसमे धरसींवा महाविद्यालय के 2012-2023 तक के भूतपूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए, यह दूसरा अवसर रहा जो इस तरह का कार्यक्रम लागतार दूसरी वर्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल व साथियो ने मिल कर किया।
सभी विद्यार्थियों की चहल कदमी सुबह 11 बजे से ही देखने मिल रही थी, सभी मे कॉलेज के बिछड़े मित्रो से मिलने की अलग ही उत्सुकता थी, कार्यक्रम की शुरुवात पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव जनपद सदस्य भूपेंद्र कसर, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा , पूर्व न प अध्यक्ष विजय अग्रवाल संस्था की प्राचार्य सिद्दकी मैडम व शिक्षकों ने दीप प्रज्वलित कर किया, कार्यक्रम की शुरुवात में समिति के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी व कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि देवजी भाई ने अपने उदबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम में आकर मुझे अपने कॉलेज के दिनों की याद आयी व बहुत सहजता व उत्सुकता से उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रांगण में ऐसे आयोजन का आमंत्रण मिलने से उन्हें बेहद खुशी हुई व ऐसे आयोजन निरन्तर होने चाइये व मेरा सहयोग व आशीर्वाद हमेशा रहेगा।।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों की दक्षता के अनुसार उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सभी छात्रों ने साथ मे अंताक्षरी खेली, डांस किया, ग्रुप फ़ोटो लिए सभी ने जिनसे संर्पक छूट गया उनसे संपर्क साधा, सभी ने अपना अनुभव साझा किया इस बीच सभी छात्रों ने अपने अपने उद्बोधन में आयोजक समिति विशेषकर गोपाल अग्रवाल को बहुत बहुत धन्यवाद दिया ऐसे आयोजन के लिए। छात्र भावुक भी हुए सम्मान पा कर खुश भी हुए। आयोजक समिति के लगतार प्रयास से क्षण अविष्मरणी बन गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक सदस्यगण, आयोजक समिति के गोपाल अग्रवाल, तोरण वर्मा, मुकुल रजक, कामता वर्मा, प्रफुल वर्मा, भूपेंद्र साहू, विनय पांडेय, सृष्टि साहू, अन्नू गोस्वामी, ऋचा चक्रधारी, किरण पांडेय आदि समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की समापन में अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया व सभी के सहयोग की आशा रखने की बात कही व यह कार्यक्रम हर साल निरन्तर करने की घोषणा भी की