- PM Awas Yojana Scam: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। आवास मित्रों ने पहले से बने आलीशान मकानों को योजना में दिखा दिया और दो-दो किस्तें भी खाते में डाल दी गईं।
जांजगीर-चांपा। जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आवास योजना में व्यापक गड़बड़ी की जा रही है। यहां तक कि पुराने निर्माणाधीन मकानों को नया दर्शाकर हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि किसी एक ही गांव में इस तरह की गड़बड़ी है।
PM Awas Yojana Scam: जियो टैग कर सरकार के पास रिपोर्ट भेज दिया
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर योजना में गड़बड़ी की शिकायत आम हो चुकी है। हम चाहे आवास योजना की बात करें या फिर जल जीवन मिशन की। जांजगीर-चांपा जिले में दोनों ही योजनाओं का बुरा हाल है। हम आवास योजना की बात करें तो यहां ऐसे हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया है जो पहले से आलीशान मकान का निर्माण कर रहा है। मकान मालिकों द्वारा आवास मित्र से सांठ-गांठ कर इसी मकानों को जियो टैग कर सरकार के पास रिपोर्ट भेज दिया और हितग्राही के खाते में पैसे भी आ गए।
गरीब व आवासहीनों के लिए है योजना
अत्यंत गरीब व आवासहीनों के लिए यह योजना लागू की है, लेकिन इसका लाभ अमीर वर्ग के लोग उठा रहे हैं। गंभीर बात यह है कि पंचायत विभाग के अफसर भी बिना जांचे परखे ऐसे लोगों को योजना का लाभ दे रहे हैं।